b.a first year political science syllabus 2024 download
नमस्कार दोस्तो कैसे है आप लोग। जैसा कि आप टाइटल देख कर आए है जाहिर सी बात है आप 2024 के b.a first year के पॉलिटिकल साइंस सिलेबस देखने आए है। दोस्तो हम आपको बता दे की आगे इस पोस्ट में आपको 2024 में B.A First year political science के सिलेबस को बताया है साथ ही पेपर का पैटर्न कैसा रहेगा। आपको प्रत्येक पेपर कितने अंक का होगा, कितना समय लगेगा पेपर को हल करने के लिए, कैसे टॉपिक हो सकते है पेपर में। इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े और समझे ।
b.a first year political science syllabus 2024 download
Note -आपको नीचे सिलेबस का पैटर्न नीचे बताया है साथ ही आपको सिलेबस का फॉर्मेट दिया है।
b.a first year political science syllabus फॉर्मेट डाउनलोड कर skte hai.
ध्यान दे–राजनीति विज्ञान के दो प्रश्न-पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न-पत्र 3 घण्टे का समय होगा आपके पास तथा प्रश्न-पत्र के अधिकतम 100 अंक होंगे।
साथ ही आपको बता दे की प्रत्येक प्रश्न-पत्र के तीन खण्ड होंगे। पहला खण्ड 20 अंको का होगा। इस खण्ड में दो अंकों के 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। जिसमे प्रत्येक प्रश्न का उत्तर परीक्षार्थी को अधिकतम 20-25 शब्दों में अनिवार्यत देना होगा ।
दूसरा खण्ड 20 अंकों का होगा। इस खण्ड में 5 अंकों के 4 अनिवार्य प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक का उत्तर 150 शब्दों में अपेक्षित देना होगा।
तीसरा खण्ड। इस खण्ड में तीन भाग होंगे। यह 60 अंको का होगा, प्रत्येक 20 अंको के दो निबंधात्मक प्रश्न होंगे। परीक्षार्थी को प्रत्येक खण्ड में से एक प्रश्न का उत्तर अपेक्षित करना होगा। प्रत्येक खण्ड से 01 प्रश्न का चयन करते हुए कुल 03 प्रश्नों का उत्तर अपेक्षित करना होगा ।
प्रथम प्रश्नपत्र– राजनीति विज्ञान के मूल पर आधार
Political science.
Note– image download karne ke liye image par क्लिक करके hold kare or download kar le.
खण्ड ‘क’
खण्ड “क” में अंत अनुशासनात दृष्टिकोण, व्यवहारवाद व उत्तर व्यवहारवाद, परम्परागत और आधुनिक दृष्टिकोण, राजनीति विज्ञान का अन्य समाज विज्ञान से संबंध, सत्ता व वैधता ।
खण्ड ‘ख’
निरंकुश तंत्र, राजनैतिक दल व दबाव समूह, प्रतिनिधित्व के सिद्धांत, विधि का शासन व संविधान वाद, शासन के अंग व उसके कार्य, राजनीतिक व्यवस्था, राजनीतिक आधुनिकीकरण, राजनीतिक विकास, लोकतंत्र, इत्यादि।
खण्ड ‘ग’
अराजकतावाद व नारीवाद, उदारवाद राजनीतिक विचार धाराएँ, प्रत्ययवाद, मार्क्सवाद, लोकतांत्रिक समाजवाद ।
द्वितीय प्रश्नपत्र– प्रतिनिधि भारतीय राजनीतिक विचारक
खण्ड ‘क’
शुक्र मनु और कोटिल्य.
खण्ड ‘ख’
स्वामी दयानन्द सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द, गोपाल कृष्ण गोखले व बाल गंगाधर तिलक, राजा राममोहन राय,
खण्ड ‘ग’
जवाहर लाल नेहरू, एम. एन. राय, जयप्रकाश नारायण व दीनदयाल उपाध्याय, मोहनदास करमचंद गांधी, बी.आर. अम्बेडकर।
दोस्तो आपको ऊपर पोस्ट में B.A first year political Science 2024 के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी बता दि है। कोई सुझाव हो तो कमेंट कर सकते हो।
इस पोस्ट को अपने सभी B.A First में अध्यनर्रत दोस्तों को शेयर जरूर करें, जिससे उन्हें भी पता लग सके कि B.A first year political Science का सिलेबस कैसा होगा और पेपर केसा आएगा।
धन्यवाद.