Devika Ai Kya Hai- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फील्ड में कुछ दिन पहले एक नया और यूनिक वेरिएशन दिखाई दिया और यह वेरिएशन था दुनिया के पहले Ai सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़ा हुआ, अमेरिका में Cognition labs. ने दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनाया जिसका नाम Devin है।
इसे दुनिया भर में खूब चर्चा मिली इन सबके बीच अब भारत में भी डेविन को टक्कर देने के लिए अपनी Ai इंजीनियर देविका को पेश किया गया है।
Devika ai kya hai. किसने बनाया ?
Devika software engineer यह ओपन सोर्स प्रोजेक्ट Lyminal और station.ai के संस्थापक mufeed Vh का एक पैशन प्रोजेक्ट है, डेविन की तरह देविका Ai का भी ह्यूमन इंस्ट्रक्शंस को समझने के लिए मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का लाभ उठाती है,
हालांकि देविका निर्देशों को समझती और खुद ही यह फैसला करती है कि इनमें से किन पर काम किया जा सकता है, इसके बाद वह खुद रिसर्च करती है, और सेट गोल्स को हासिल करने के लिए ऑटोनॉमयसली कोड लिखती है, हाल ही में mufeed Vh ने अपने प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती टेस्टर्स और कंट्रीब्यूटर्स को इनवाइट किया था।
उस पोस्ट में उन्होंने Ai टूल्स के फीचर्स के बारे में भी बताया उन्होंने बताया कि सारी टेस्टिंग और Bugs के फिक्स हो जाने के बाद इसे ऑफीशियली लॉन्च कर दिया जाएगा।
Devika Ai features एवं कैसे काम करता है ?
तो आइए अब इस पोस्ट Devika ai kya hai में इंजीनियर देविका ai के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं-
- देविका उन कोड्स को रन करवा सकती है, जो उसने लिखे हैं और कहीं अगर उसे कोई error नजर आ रहा है, तो बिना किसी इंटरवेंशन के वह उस कोड्स को फिक्स कर देगी.
- देविका के 12 एजेंटिक मॉडल तैयार किए गए हैं, यानी किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के दौरान अगर यूजर Query करता है, तो यह 12 एजेंटिक मॉडल एक दूसरे से इंटरेक्ट करके इशू को समझ पाएंगे, उसके बारे में और भी जानकारी जुटा पाएंगे कोड्स तैयार कर पाएंगे और फैसला भी ले पाएंगे.
- ओलामा ( Ollama ) के जरिए देविका क्लाउड 3, Gpt 4, Gpt 3.5, और दूसरे लोकल LLM ( large language model ) को सपोर्ट करेगी, देविका के लांच होने के बाद AI innovation की ग्लोबल रेस में एक और लेयर जुड़ गई है, खासकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फील्ड में पर.
- Devika AI को GitHub के द्वारा आसानी से यूज कर सकते हैं, Real time monitoring progress देविका AI में यूजर एक्टिविटी या प्रोसेस को रियल टाइम देख सकता है.
Devika Ai का निर्माण कैसे हुआ ?
हाल ही में Ai software engineer डेविन के Launch के कुछ समय बाद ही Lyminal और Stition.Ai के संस्थापक mufeed Vh ने देविका AI नामक एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट बनाया हैं। जो केरल के Trissur जिले के रहने वाले हैं। देविका AI को आप डेविन का दूसरा रूप भी मान सकते हैं,
Devika ai सॉफ्टवेयर निर्माण की बात करे इसके बनाने के पीछे कुछ रोचक तथ्य है, एक बार की बात है जब मुफीद vh इंटरनेट पर ब्राउज़िंग कर रहे थे तभी उनको डेविन Ai के बारे में पता चला तब उन्होंने डेविन Ai के बारे में जाना और वह प्रभावित हुए फिर उन्होंने सोचा की अगर Devin Ai का भारतीय संस्करण बनाया जाये फिर उन्होंने रीसर्च करके उन्होंने Devika Ai नामक सॉफ्टवेयर का डेवेलोमेंट किया, मुफीद ने बताया की उन्होंने ये ai software तीनो दिनों में कोड़िंग करके 20 घंटे के भीतर AI सॉफ्टवेयर तैयार किया।
Mufeed vh biography devika ai software (founder)
देविका ai के फाउंडर Mufeed 21 वर्षीय हैं और वे एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। Mufeed का जन्म केरल के Trissur जिले में हुआ था। वह Lyminal और Stition.Ai एक कंपनी के founder हैं, जहां वे IIM के लिए सुरक्षा उत्पादों का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। जब वह केवल 19 वर्ष के थे, तब उन्होंने भारतीय साइबर सुरक्षा योजना 2021 में स्वर्ण पदक जीता था। उसी समय उन्होंने अपनी साइबर सुरक्षा सुरक्षा स्टार्टअप की शुरुआत की।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह देविका AI टूल्स टेक जॉब मार्केट को कैसे इंपैक्ट करेगा Ai की दुनिया से जुड़ी इस खास पेशकश में बस इतना ही ऐसी और पोस्ट को पढ़ने के लिए वेबसाईट को सब्सक्राइब करें।
Devika ai kya hai
देविका एक एप्लिकेशन है जो उच्च स्तरीय निर्देशों को CODING के माध्यम से भाषांतरित करती है.
देविका Ai के फाउंडर कौन हैं ?
देविका Ai सॉफ्टवेयर के फाउंडर mufeed Vh हैं.