Essay on Mela In Hindi– दोस्तो मेला शब्द सुनते ही हमारा मन खुशियों से भर उठता है। आप सभी भी अपने जीवनकाल में कभी न कभी अपने परिवार व दोस्तो के साथ किसी मेले में जरूर गए होंगे, और उस मेले में बिताए गए पल आपको अब भी तरो ताज़ा होंगे और होंगे भी क्यों नही हरसो उल्लास वाले जो पल थे।
अपने दोस्तो के साथ मेले में व्यतीत किये गए खुशियों के कुछ पल हम सभी के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पलों में से एक है।
गांवो कस्बों से लेकर बड़े बड़े शहरों में कई जगह कई प्रकार के मेलो का आयोजन होता रहता है। मेलो से हमे दैनिक जीवन की रोज मरा की जिंदगी से बाहर कुछ पल कुछ नया और अनोखा अनुभव करते है।
चलिए दोस्तो अब मेले के निबंध की बात कर लेते है जो की जाहिर सी बात है। आप उसके लिए तो यहा आए है, आज इस पोस्ट में हम आपको मेले पर निबंध बताएंगे।
10 Lines on Mela in Hindi/ Essay on mela in hindi
- मेला एक सामाजिक कार्यक्रम है, जो की कई कारणों से मनाई जाती हैं, साथ ही हर समाज को जोड़ता है।
- मेले कई प्रकार के होते हैं – जैसे पशु मेला, पुस्तक मेला, धार्मिक मेला, तथा कुम्भ मेला आदि, कुम्भ मेला 12 वर्ष में एक बार आयोजित होता है। अन्य सभी वार्षिक रूप से आयोजित किये जाते हैं।
- मेले में कई प्रकार के झूले लगे होते हैं, डोलर, ट्रेन, चकरी जिनका लुफ्त छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी उठाते है।
- मेले में कई प्रकार की दुकाने भी लगी होती हैं, जैसे कपड़े मिठाई खिलौने जिन पर अनोखे सामान देखने को मिलते हैं।
- मेलों में विभिन्न कई प्रकार के संगीत तथा नृत्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।
- कई मेलो में मैजिक शो का आयोजन भी किया जाता है, और सत्संग भी होते है।
- पूरा मनोरंजन करने के बाद दोस्तो के साथ आप गुमने खाने का भी लुफ्त उठा सकते है। मेलो में कई प्रकार की खाने पीने की दुकानें होती है।
- मेलो में खरीदने के लिए भाती भाती की दुकानें लगी रहती है, खिलौने की कपड़ो तथा खाने पीने की।
- मेलो में रात्रि के समय कई प्रकार के सुन्दर और मनमोहक रंग बिरंगे लाइट बल्ब जगमगाने लगते हैं।
- यह दृश्य अपने आप में काफी आकर्षक और अद्भुत प्रतीत होता है, मेलो में आकर मन हर्षित हो जाता है।
5 Lines on Mela in Hindi/ Essay on Mela in Hindi.
- दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुम्भ मेला, भारत के ‘प्रयागराज’ में आयोजित किया जाता है, उज्जैन, नासिक, और हरिद्वार में भी लगता है।
- देश विदेश से हज़ारों में पर्यटक इस मेले में भाग लेने आते है।
- दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला होना की वजह से इसमें करोड़ो की संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं, जिसका सामाजिक आर्थिक, सांस्कृतिक, विविधताओं का संगम है।
- सबसे बड़ा पशु मेला बिहार के सोनपुर जिले में आयोजित किया जाता है, यहां हजारों पर्यटक देखने को आते है।
- समाज के लिए मेले हम सभी के जीवन का एक अमूल्य भाग है, और हमें इसको कभी भी भुलाना नहीं चाहिए, हमे ये संस्कृति को कभी गवाना नही चाहिए।
भारत के प्रमुख मेले ?
भारत के मेले भारतीय संस्कृति का प्रमुख अंग है। जो की आर्थिक , सामाजिक , सांस्कृतिक व धार्मिक विविधताओं का संगम है । यहाँ सर्वाधिक मेले फरवरी , मार्च और अप्रैल तथा मई माह में लगते हैं । भारत के कौन कौन से मेले दुनियाभर में प्रसिद्ध है, आइए जान लेते है–
कुंभ मेला –
भारत का सबसे बड़ा मेला, कुम्भ पर्व हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो की चार जगह पर आयोजित होता है , जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुम्भ मेले में स्नान करते हैं। यह मेला मकर संक्रान्ति के दिन प्रारम्भ होता है।
पुष्कर मेला – राजस्थान
यह भारत के प्रसिद्ध मेलो में से एक है, पुष्कर ऊंट मेला या कार्तिक मेला जो राजस्थान में अजमेर से लगभग 11 किलोमीटर दूर पुष्कर कस्बे में हर साल आयोजित किया जाता हैं । पुष्कर राजस्थान का एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। पुष्कर मेले को देखने के लिए देश विदेश से हजारों पर्यटक हर साल आते हैं।
गंगासागर मेला – पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में इस मेले का आयोजन कोलकाता के निकट हुगली नदी के तट पर किया जाता है, जहाँ पर गंगा बंगाल की खाड़ी का संगम होता है। इसीलिए इस मेले का नाम गंगासागर मेला है । यहां भी हजारों संख्या में लोग मेला देखने आते है।
मेले से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न
मेला का मतलब क्या होता है ?
Ans- जब बहुत सारे समाज के लोग एक स्थान पर किसी धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक या अन्य कारणों से इकठ्ठा होते हैं, तो उसे मेला कहते हैं, यह विविधताओं का संगम भी है।
मेले कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans- मेले कई प्रकार के होते हैं – जैसे धार्मिक मेला, पुस्तक मेला, कृषि मेला तथा पशु मेला इत्यादि।
सबसे बड़ा मेला कौनसा है ?
Ans- दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुंभ मेला है | यह हर 12 वर्षों में एक बार मनाया जाता है। इस मेले का आयोजन चार जगह पर किया जाता है हरिद्वार प्रयाग, उज्जैन, नासिक।
सबसे बड़ा पशु मेला कौनसा है ?
Ans- दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला बिहार में सोनपुर मेला है।
Read more
Machhar Ke Kitne Dant Hote Hain
दोस्तो “Essay on Mela in Hindi” पर आधारित यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा व कुछ नया सीखने को मिला होगा। यदि आपके Mela in Hindi से सम्बन्धित मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं। साथ ही की यह पोस्ट आप आपके उन दोस्तों को ज़रूर शेयर करें जिन्हें 10 Lines on Mela in Hindi के बारे में जानना हैं। अन्य जानकारी प्राप्ति के लिए आप हमारी वेबसाइट ezeestuff.in को जरूर फॉलो करे|
2 thoughts on “Essay on Mela In Hindi मेला पर 10 वाक्य निबंध”