Ews Full Form In Hindi? ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है और कैसे बनाएं

Ews full form in Hindi- नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Ews kya hota hai, EWS full form in hindi, ईडब्ल्यूएस अप्लाई प्रोसेस इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन यानी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार ने जो आरक्षण की व्यवस्था की है उसके बारे में जानेंगे।

 

Table of Contents

Ews full form

Economically weaker section.

Ews full form in hindi

 
इसे हिंदी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबोधित करते है।
 
 

Ur ews category full form.

UR का अर्थ है– (Un reservation) अनारक्षित श्रेणी है, और इसमें ews का अर्थ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है।
 
 
अनारक्षित श्रेणी का तात्पर्य है कि उक्त श्रेणी के नागरिकों को कोई भी आरक्षण आवंटित नहीं किया जाता है, यानी ऐसे नागरिक जो एससी, एसटी, ओबीसी, या किसी अन्य कोटा के अंतर्गत नहीं आते हैं। यह कैटेगरी भारत में सब के लिए लागू है।
 
 

Ews full form अन्य भाषा में:–

Ews full form in Marathi–आर्थिकदृष्ट्या दुर्बळ घटक ।
Ews full form in Gujarati– આર્થિક રીતે નબળા વર્ગના ।
Ews full form in education– Economically weaker section.
 
 
 

Ews kya hota hai ? ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाएं.

ईडब्ल्यूएस क्या है? Ews in hindi, दोस्तों जैसा कि हम लोग जानते हैं कि भारत दुनिया एकमात्र ऐसा देश है, जहां पर आरक्षण की व्यवस्था की गई है दुनिया में इंडिया के अलावा ऐसा कोई और देश नहीं है जहां आरक्षण यानी रिजर्वेशन सिस्टम लागू हो।

भारत में 2019 से पहले केवल अनुसूचित जाति को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए ही आरक्षण की व्यवस्था थी इसके अलावा स्वर्ण जाति जनरल कैटेगरी के लिए लोगों के लिए आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं थी।

लेकिन देश में यह मांग काफी सालों से उठ रही थी कि आरक्षण जाति के आधार पर ना देकर आर्थिक स्थिति के आधार पर देना चाहिए, क्योंकि स्वर्ण कास्ट में भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है, इसलिए उनको आरक्षण कि उनको ज्यादा जरूरत है।

सुन जाति के अंतर्गत आने के कारण ऐसे लोगों को भी आर्थिक स्थिति इससे समाज में काफी पिछड़े थे, उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए कोई आरक्षण प्रदान नहीं किया गया था और वह समाज में वह लोग पिछड़ते चले गए|

 

ईडब्ल्यूएस क्या होता है, कब लागू किया ?

मोदी सरकार ने 2019 में इस समस्या को कम करते हुए स्वर्ण जाति के आर्थिक रूप में कमजोर वर्ग यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है, आरक्षण का लाभ देने के लिए यह निर्णय लिया गया स्वर्ण जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी इकोनामिक वीकर सेक्शन के लिए 10 परसेंट की आरक्षण देने की घोषणा की भारत में वह जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत आते हैं, उन्हें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की तरह ही नौकरी और पढ़ाई के क्षेत्र में 10 परसेंट कि आरक्षण यानी रिजर्वेशन दिया जाएगा।

 

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के फायदे

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के फायदे क्या है इसके बारे में बात करें तो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट स्वर्ण जाति यानी कि जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आधारित क्षेत्रों में आरक्षण देने का सरकार ने फैसला लिया है, इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले लोगों को शिक्षा के क्षेत्रों में भी 10 पर्सेंट का आरक्षण दिया जाएगा और सरकारी नौकरी में 10% का आरक्षण दिया जाएगा यानी कि अब पहले की तुलना में जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए सरकारी नौकरी मिलने में कम दिक्कत होगी सरकार का निर्णय यह बहुत अच्छा साबित होगा क्योंकि जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल पाएगा।

 

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले लोग Ews full form in caste.

पहला आपके पास 5 एकड़ जमीन से कम होनी चाहिए।

दूसरा जहां आप रहते हैं वहां की जमीन सो वर्ग फुट से कम होनी चाहिए।

तीसरा अगर आप अनुसूचित नगर पालिका में रहते हैं तो आपकी अवश्य जगह 100 वर्ग गज से कम होनी चाहिए।

चौथा जहां आप रहते हैं अगर वह जगह अनुसूचित नगर पालिका में आती है तो आपके पास आपके घर के अलावा 200 वर्ग फिट का प्लॉट या उससे अधिक का प्लॉट नहीं होना चाहिए।

ऐसी स्थिति में आप आते हो तो ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत दिया जाने वाला रिजर्वेशन का लाभ आपको मिल सकता है।

 

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत नहीं आने वाले लोग

पहला जिनके  पास 5 एकड़ जमीन है या उससे ज्यादा है।

दूसरा जहां आप रह रहे हैं वह जमीन हजार वर्ग फुट या उससे ज्यादा है।

तीसरा अगर आप अनुसूचित नगर पालिका में रहते हैं तो आपकी आवासीय जगह 100 वर्ग गज या उससे ज्यादा है तो आप ईडब्ल्यूएस स्कीम से बाहर हो जाएंगे।

चौथा आपके पास आपके घर के अलावा 200 वर्ग फीट या उससे अधिक प्लॉट है तो अगर वहां जगह अनुसूचित नगर पालिका में आती है।

ऐसी स्थिति में आते हैं तो आप ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत दिए जाने वाले रिजर्वेशन का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाएं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अप्लाई प्रोसेस.

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाएं यानी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अप्लाई प्रोसेस दोस्तों अगर आप सरकार की ओर से दी जाने वाली जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी इकोनामिक वीकर सेक्शन को दिए गए आरक्षण यानी ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन का लाभ उठाना चाहते हैं पहले आपको ईद के सर्टिफिकेट बनाना होगा तभी आप यह रिजर्वेशन का लाभ उठा पाएंगे।

 

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस

  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट सर्विस ऑनलाइन पर जाना होगा।

  • वेबसाइट ओपन होने के बाद उसमें होम पेज में मीनू बार में सिटीजन सेक्शन में रजिस्टर युवर सेल्फ का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको अपना डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

  • जब आप का रिजल्ट रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो जाए तो आप होम पेज के राइट साइड में लॉगइन का ऑप्शन दिखेगा वहां से आपको लॉगइन करना पड़ेगा।

  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने न्यू पेज खुलेगा जिसमें लेफ्ट साइड में अप्लाई फॉर सर्विस का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद व्यू ऑल अवेलेबल सर्विस दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

  • क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा फिर वहां पर सर्च बार में आपको इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्च करना है।

नोट– यहां पर आपको दो तरीके के सर्टिफिकेट देखने को मिलेंगे सी ओ लेवल और सीडीओ लेवल आपको जिस लेवल में सर्टिफिकेट बनाना है वहां पर क्लिक कर दें दोस्तों आपको बता दें कि दोनों का लेवल ई डबल ए सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने का एक ही जैसा प्रोसेस है।

 

  • सर्विस सेलेक्ट करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जहां पर आपको एप्लीकेशन डीटेल्स भरना है अपनी सही-सही डीटेल्स पढ़ने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है

  • फॉर्म सबमिट होते ही आपके सामने एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर के साथ-साथ आपको फॉर्म रिचेकिंग के लिए बोलेगा अपने डिटेल सही भरी है या नहीं बराबर चेक कर लेना है अगर आपको कुछ एडिट करना है तो वहां नीचे की साइड में एडिट का ऑप्शन आता है तो वहां से आप एडिट कर सकते हैं

  • अगर डिटेल सही है तो आप इसे प्रिंट करके रख ले इसके बाद आपको एडिट के पास में ही आपको Attach Annexure का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना है

  • क्लिक करते ही आपके सामने अटैच एंक्लोजर का पेज ओपन हो जाएगा वहां पर अपना डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करना है फिर Save Annexure पर क्लिक करना है|

ईडब्ल्यूएस आइडेंटिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट

  • मतदाता पहचान पत्र

  • आधार कार्ड

  • नरेगा जॉब कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • पासपोर्ट

  • पासबुक एवं पेंशन दस्तावेज फोटो सहित आदि

  • Save Annexure पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेंट डिटेल वाला रिसिविंग पेज ओपन होगा जहां पर आपको नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फाइनल स्टेज पर सबमिट हो जाएगा इसमें अप्रूव होने में कुछ समय लगता है जब यह Approve हो जाएगा तो EWS Certificate की प्रिंट निकाल लेनी है।

दोस्तों यह स्टेप फॉलो करके आप कर बैठे ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन पर अप्लाई कर सकते हैं.

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट ऑफलाइन अप्लाई प्रोसेस

ई दुबे सर्टिफिकेट ऑफलाइन बनाने के लिए आपको दिए गए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर क्लिक करके ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करके इसके साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे–

  1. पहचान पत्र

  2. आय प्रमाण पत्र

  3. जाति प्रमाण पत्र अगर आवश्यक हो तो

  4. पैन कार्ड

  5. बीपीएल कार्ड अगर है तो

  6. बैंक पासबुक अगर आवश्यक हो तो

इन सब डॉक्यूमेंट की आपको जेरॉक्स निकलवा कर नीचे दिए गए विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं जैसे

  • जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रेट/अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर/या कलेक्टर।

  • तहसील में जाकर बनवा सकते हैं।

  • उपविभागीय अधिकारी से बनवा सकते हैं।

इसके लिए आप पंचायत या नगरपालिका में भी इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

नोट– आप जब भी EWS certificate बनाने के लिए जाए तो आपको याद रखना है कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉरमैट तथा ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ जेरोक्स जरूर साथ में लेकर जाएं.

 

Read more

btc full form hindi

Nasa Full Form In Hindi

ईडब्ल्यूएस फॉर्म का क्या फायदा है ?

उत्तर– Ews certificate आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सरकारी नोकरी के लिए में 10% का अनुदान देता है.

ईडब्ल्यूएस क्या है ?

उत्तर– यह ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट आर्थिक रूप से कमजोर परिवार या लोगो का बनता है, जिसमे वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए.

EWS में कौन सी जाति है ?

उत्तर– EWS में– “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग” भारत में उन लोगों की एक उप श्रेणी है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ₹8 लाख से कम है।

EWS बनाने में कितने दिन लगते हैं ?

उत्तर– ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट “EWS certificate” के लिए आवेदन करने के बाद कम से कम 15 दिनो में जारी कर दिया जाता है।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कितने रुपए में बनाता है ?

उत्तर– EWS सर्टिफिकेट बनवाने का आवेदन शुल्क Rs. 20–50 के बीच है।

Ews full form in Hindi

इसे हिंदी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबोधित करते है।

दोस्तो “Ews full form in hindi” की पोस्ट कैसी लगी साथ ही हमने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाते हैं, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है, के बारे पूरी जानकारी बताई, अगर आपका कोई “ईडब्ल्यूएस क्या है” के बारे में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताए और यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा धन्यवाद, और जानकारी के लिए ezeestuff को जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment