I Love You In Gujarati आई लव यू मीनिंग इन गुजराती ।

I love you in gujarati- आज इस पोस्ट में हम आपको गुजराती में आई लव यू कैसे बोले के बारे में अवगत कराने वाले है, आपको वह गाना तो याद आ गया होगा अंग्रेजी में कहते है की I Love You गुजराती में बोले “तने प्रेम करू छुँ”। ताकि आप भी अपने पार्टनर को गुजराती में आई लव यू कहकर अपने प्यार का इजहार कर सकते है तो आइए जानते है –

I love you in gujarati meaning (गुजराती में आई लव यू कैसे बोलते हैं)

I love you in gujarati में – “हूँ तने प्रेम करू छुँ”, huu tane Prem Karu chuu ऐसे बोलते है। और इसे गुजराती भाषा में इस तरह लिखा जाता है – “હૂં તને પ્રેમ કરું છું”।

तो चलिए कुछ और वाक्य भी जान लेते है इन वाक्यों को गुजराती भाषा में क्या कहते है केसे लिखा जाता है या फिर केसे बोला जाता है–

I miss you meaning in gujarati

आई मिस यू को गुजराती में कैसे बोलते है– हूं तने याद करूं छू, ऐसे बोलते है और इसे इस तरह लिखते है– હું તને ખૂબ યાદ કરું છૂ

Happy birthday in gujarati–

हैप्पी बर्थडे को गुजराती में कैसे बोलते है– जन्मदिवस नी शुभकामना ऐसे बोलते है और इसे इस तरह लिखते है– જન્મદિવસ ની શુભકામના ।

Happy anniversary in gujarati–

हैप्पी एनिवर्सरी को गुजराती में कैसे बोलते है– વર્ષગાંઠ नी शुभकामना ऐसे बोलते है। और इसे इस तरह लिखते है– વર્ષગાંઠ ની શુભકામના ।

I need you meaning in gujarati–

आई नीड यू को गुजराती में कैसे बोलते है– मने तमारी जरूरत छे ऐसे बोलते है। और इसे इस तरह लिखते है–મને તમારી જરુર છે।

आई लव यू को गुजराती में कैसे बोले FAQs

I love you in gujarati में कैसे बोलते हैं?

Ans. I love you को गुजराती में ऐसे बोलते हैं – “हूँ तने प्रेम करू छुँ”। गुजराती भाषा में “હૂં તને પ્રેમ કરું છું”।

गुजराती में आई लव यू को कैसे बोलते हैं?

Ans. गुजराती में आई लव यू को “हूँ तने प्रेम करू छुँ” ऐसे बोलते हैं। और इसे “હૂં તને પ્રેમ કરું છું” कुछ इस तरह लिखते हैं।

Read more

Pre Wedding Meaning In Hindi

Machhar Ke Munh Mein Kitne Dant Hote Hain

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको I love you in gujarati कैसे बोलते हैं (“Gujarati Mein I Love You Kaise Bolte Hain”) इसके बारे में जानकारी दी है। और साथ ही कुछ अन्य वाक्यों को भी बताया जैसे i miss you in gujarati, I need you meaning in gujarati. हमे उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह पोस्ट गुजराती में आई लव यू कैसे कहते हैं। अच्छी लगी हो तो शेयर कर दीजिए अपने दोस्तो के साथ।

1 thought on “I Love You In Gujarati आई लव यू मीनिंग इन गुजराती ।”

Leave a Comment