ICU full form in Hindi- दोस्तों आज के इस पोस्ट हम आपको ICU kya hein. ICU full form और आईसीयू की विशेषताएं इन सब सवालों से जुड़ी जानकारी बताएँगे, दोस्तों किसी की हालत गंभीर होती है और उसे विशेष इलाज की जरूरत होती है तो तभी उसे हॉस्पिटल के आईसीयू में दाखिल किया जाता है|
हर एक हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड होता है, वहां पर उन लोगों को रखा जाता है जिनकी हालत बहुत ही गंभीर होती हैं जो मारीच आईसीयू में एडमिट हुआ होता है उस मरीज की खास देखभाल की जाती है जिसके लिए वहां पर ऐसे कई मेडिकल उपकरण होते हैं जो इलाज में मदद करते हैं
यदि रोगी की स्थिति लगातार बिगड़ती हैं तो आवश्यकता होने पर मरीजों को सीधे आपातकालीन विभाग या वार्ड से आईसीयू में दाखिल किया जा सकता है| neonatal intensive care unit (NICU) उन शिशुओं के लिए है जो समय से पहले पैदा हुए या गंभीर बीमारी के साथ पैदा होते हैं ICU के पहले चिकित्सक Peter Safar है|
ICU full form in hindi and english.
ICU full form :- Intensive Care Unit
ICU full form in Hindi- “गहन देखभाल इकाई” होता हैं |
ICU का फुल फॉर्म इंटेंसिव केयर यूनिट है हिंदी में ICU का मतलब गहन चिकित्सा इकाई है, ICU को intensive therapy unit या critical care unit (CCU) के नाम से भी जाना जाता है यह अस्पताल के सुविधा का विशेष विभाग हैं जो गहन देखभाल उपचार और चिकित्सा प्रदान करता है | इसमें रोगियों को इंटेंसिव ट्रीटमेंट मेडिसिन उपलब्ध कराई जाती हैं इस विभाग को चिकित्सा के आधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण किया जाता है
आईसीयू की विशेषताएं
किसी मरीज की कोई दुर्घटना या गंभीर बीमारी के कारण उसकी हालत बहुत गंभीर हो जाती है तो उसके ट्रीटमेंट के लिए उसे आईसीयू भेजा जाता है वहां पर डॉक्टरों की टीम आधुनिक उपकरणों की सहायता से उसका अच्छी तरह से इलाज करते हैं और उसे खतरनाक परिस्थिति से बाहर लाते हैं यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है यदि मरीज बहुत देर से आए शिव में पहुंचता है याद देरी से उसका इलाज शुरू होता है तो उसकी परिस्थिति खतरनाक रूप से बिगड़ सकती है या उसकी मौत तक हो सकती है|
Neonatal intensive care unit (NICU)
इस यूनिट में नवजात बच्चे से संबंधित जितनी भी बीमारियां होती है उसका इलाज किया जाता है इसके अंतर्गत जन्म के बाद जिन बच्चों में कुछ कमी होती है उसका उपचार किया जाता है
PEDIATRIC INTENSIVE CARE UNIT (PICU)
इस यूनिट में अस्थमा, इन्फ्लूएंजा, डायबिटिक, Trometic ब्रेन से संबंधित गंभीर बीमारियों का उपचार किया जाता है
CORONARY CARE UNIT (CCU)
इस यूनिट को Cardiac intensive Care Unit (CICU) या Cardiovascular intensive care unit (CVICU) के नाम से भी जाना जाता है इसमें जन्मजात हृदय रोग और ह्रदय से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है
आईसीयू के उपकरण
आईसीयू में आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था होती है यहां उपकरण कुछ इस प्रकार से है- वेंटीलेटर, CPAP सिस्टम, BPAP सिस्टम, पेशेंट मॉनिटर, इंफोसिस पंप, सिरिंज पंप, BLOOD WARM, इत्यादि
यह भी पढ़े
Machhar Ke Kitne Dant Hote Hain
दोस्तो “ICU full form in hindi” पर आधारित यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा व कुछ नया सीखने को मिला होगा। यदि आपके icu full form से सम्बन्धित मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं। साथ ही full form icu की यह पोस्ट आप आपके उन दोस्तों को ज़रूर शेयर करें जिन्हें icu kya hai के बारे में जानना हैं। अन्य ICU जानकारी प्राप्ति के लिए आप हमारी वेबसाइट ezeestuff.in को जरूर फॉलो करे|
1 thought on “ICU Full Form In Hindi जानिए सब कुछ”