Krishna Kumari Kahan Ki Rajkumari Thi ?

krishna kumari kahan ki rajkumari thi- राजकुमारी कृष्णा कुमारी यह एक उदयपुर की एक राजकुमारी थी, महाराणा भीम सिंह जी की ज्येष्ठ पुत्री थी, जयपुर के राजा मान सिंह कृष्णा कुमारी से उससे विवाह करना चाहते थे लेकिन राजकुमारी कृष्णा की सगाई जोधपुर के राजा जगत सिंह के साथ हो चुकी थी |

राजकुमारी को लेकर युद्ध

राजकुमारी कृष्णा को लेकर ही जगत सिंह और मान सिंह के बिच युद्ध हुआ था जिसमे जगत सिंह की पराजय हो गयी, इधर राजकुमारी कृष्णा ने मान सिंह से विवाह करने से इंकार कर दिया | अपने परिवार का सम्मान रखने के लिए राजकुमारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली |

FAQ

Rajkumari Krishna Kumari


कृष्णा कुमारी कौन से राज्य की राजकुमारी थी?

कृष्णा कुमारी (1794 – 21 जुलाई 1810) भारत के मेवाड़ क्षेत्र में उदयपुर राज्य की एक राजपूत राजकुमारी थीं।

कृष्णा कुमारी किसकी पुत्री थी?

कृष्णा कुमारी मेवाड़ के महाराणा भीम सिंह की पुत्री थी, जिसकी सगाई मारवाड़ के शासक भीम सिंह के साथ तय हुई थी, किंतु विवाह से पूर्व ही भीम सिंह की मृत्यु हो गई।

उदयपुर की महारानी कौन है?

बाइजी लाल कृष्णा कँवरजी/कुमारी (1794 – 21 जुलाई 1810) मेवाड़ (उदयपुर) की राजकुमारी और महाराणा भीम सिंहजी की जेष्ठ पुत्री थी।

कृष्णा कुमारी

जन्म
10 मार्च 1794

उदयपुर , 
उदयपुर राज्य
मृत
21 जुलाई 1810 
(आयु 16)

उदयपुर, उदयपुर राज्य
पिता
मेवाड़ के भीम सिंह
धर्म
हिन्दू धर्म

दोस्तो krishna kumari kahan ki rajkumari thi. पर आधारित यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा वह कुछ नया सीखने को मिला होगा यदि आपके इस post के बारे में मन में कोई सवाल है तो आप हमे comment बॉक्स मे हमसे पूछ सकते है |

Leave a Comment