दोस्तो आज इस पोस्ट में हम manch sanchalan in hindi के बारे में बताएंगे हिन्दी में मंच संचालन करना किसी कला से कम नहीं है। इसमें भी आप निपूर्ण होना अनिवार्य है।
वो कहते है ना जिस प्रकार से माला का धागा मोती के सभी मोती को एकत्रित करके रखती है, उसी प्रकार संचालन कर्ता अनेक कार्यक्रमों को क्रम पूर्वक संचालित करता है व दर्शकों को अपने हो रहे कार्यक्रमों से जोड़ कर रखता है ।
आप मंच संचालन को सामान्य प्रक्रिया से करे जैसे आप मंच संचालन करते वक्त हिचकिचाना नही है। इसे कठिन कार्य न समझकर अपितु एक सामान्य प्रक्रिया समझकर इस कार्य को करें । बस अपको योजना कर्मानुसार के तहत कार्य करना होगा। आगे इस पोस्ट में मंच संचालन का प्रारूप मंच संचालन के विषय पर पूरी चर्चा की गई है ।
मंच संचालन (manch sanchalan in hindi) मुख्य रुप से दो प्रकार का होता है-
पूर्व नियोजित संचालन-
जिस मंच संचालन की रूपरेखा पहले से नियमानुसार योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित हो, क्या क्या करना है पहले से निर्धारित हो उसे पूर्व निर्धारित संचालन कहते हैं, जैसे- वार्षिक उत्सव, स्वतन्त्रता दिवस, गणतन्त्र दिवस आदि ।
तात्कालिक संचालन-
बिना किसी पूर्व योजना व पूर्व अनिर्धारित समय के जो संचालन किया जाए तुरंत मंच का आयोजन करना वह तात्कालिक संचालन कहलाता है, जैसे- किसी अधिकारी या नेता आदि के अनिर्धारित समय निरीक्षण आदि पर होने वाला संचालन ।
मंच संचालन के लिए जरूरी बातें- मंच संचालन के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए , जो निम्न हैं-
- सबसे पहले आपको जिस कार्यकर्म का मंच संचालन करना है उसकी सम्पूर्ण कार्यक्रम की सूची बना लें ।
- कार्यक्रम के अंदर होने वाले क्रियाकलापों को क्रमबद्ध रूप में लगा लें।
- कार्यक्रम के विषय से सम्बन्धित कुछ दोहे, शायरी या कविता आदि संचालन के लिए नोट कर लें, ताकि कार्यक्रम का संचालन आकर्षित बना रहे ।
- कार्यक्रम में आने वाले अतिथि लोगों का सूक्ष्म परिचय अवश्य लिख लें, ताकि जब उनका स्वागत किया जाये तो दर्शकों को उनके बारे में जानकारी दे सके ।
- यदि संचालन के बीच में किसी कार्यक्रम को आगे पीछे बदलाव करना हो तो उसके लिए भी तैयारी रखें ।
- मंच संचालन कर्ता पूरे कार्यक्रम की स्क्रिप्ट लिख कर जरूर रखें, नहीं तो मंच पर हिचकिचाने की नौबत पड़ सकती है ।
मंच संचालन का प्रारूप मंच संचालक के गुण क्या क्या होने चाहिए।
- आत्मविश्वास- सबसे पहले आपके अंदर आत्मविश्वास होना जरूरी है क्योंकि आपका आत्मविश्वास ही आपको मंच संचालक बना सकता है, आपके चाहे कितना भी ज्ञान हो, परन्तु यदि आप में आत्मविश्वास ही नहीं है तो आप कभी भी एक मंच संचालक नहीं बन सकते हैं, वहा आपको मंच पर प्रदशन करना कठिन हो सकता है।
- उच्चारण शुद्धता- मंच संचालक का बोलने का उच्चारण सही होना चाहिए संचालक को अपनी भाषा पर विशेष ध्यान देना चाहिए, आगे पूरे कार्यक्रम को संचालक को ही आगे बढा़ना होता है, अपनी आवाज को बुलंद बनाए अत: अपनी भाषा में न तो अशुद्धियों का प्रयोग करें, साथ ही क्षेत्रीय बोलियों का प्रभाव नहीं आने दें।
- उचित हाव भाव- मंच संचालन का कार्य दृढ़ संकल्प के साथ करें। संचालन का तीसरा प्रमुख गुण है सम्पूर्ण शरीर का हाव भाव अच्छा रखे। आप अपने चेहरे, वाणी व हस्त संचालन को अपने मंच संचालन में अवश्य उपयोग करें ।
- पहनावा- मंच संचालक का पहनावा किस प्रकार का होना चाहिए वो मंच संचालन किस विषय पर आधारित है, उसके हिसाब से होना चाहिए। मंच संचालक अपने पहनावे का चुनाव हो रहे आयोजन के हिसाब से ही करना चाहिए ताकि आपका मंच प्रदशन अच्छा हो सके।
Manch sanchalan script in hindi.
उदाहरण के लिए मंच संचालन की एक सम्पूर्ण स्क्रिप्ट- दोस्तो आपके उपयोग के लिए हमने मंच संचालन हिंदी में pdf scripts की लिंक दी आप लिंक पर क्लिक करके pdf download कर सकते है।
Manch Sanchalan In hindi scripts pdf file download.
Manch sanchalan shayari
Read more
दोस्तो Manch Sanchalan in Hindi पर आधारित यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा व कुछ नया सीखने को मिला होगा। यदि आपके मंच संचालन हिन्दी मे से सम्बन्धित मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं। साथ ही की यह पोस्ट आप आपके उन दोस्तों को ज़रूर शेयर करें जिन्हें मंच संचालन केसे करे के बारे में जानना हैं। अन्य जानकारी प्राप्ति के लिए आप हमारी वेबसाइट ezeestuff.in को जरूर फॉलो करे|