Petrol Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain दोस्तों अक्सर आप अपने वाहनों में जो ईंधन डलवाते है, क्या आपको पता है petrol को हिंदी में क्या कहा जाता है, अगर आपको नहीं पता है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते है, उसके बारे में विस्तार से बताएँगे चलिए जानते है की पेट्रोल डीजल को हिंदी में क्या कहते हैं ?
Petrol kaise banta hai in hindi.
पेट्रोल केसे बनता है? – दोस्तों पेट्रोल आज के समय में इंसान की दैनिक जीवन चर्या का एक अहम हिस्सा बन चुका है, और जैसे जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे इनकी कीमत में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
लेकिन दोस्तों आपके मन में कभी ना कभी ये सवाल या ख्याल जरूर आया होगा जो की आप अपनी गाड़ियों के लिए पेट्रोल या डीजल डलवाते है, वो आखिर आता कहाँ से है, आखिर Petrol kaise Banta hai या फिर Diesel kese Banta hai.
क्या आपको पता है– Petrol ko hindi mein kya kahate hain आप लोग इतना तो जानते ही होंगे की हमें ये पेट्रोलियम प्रकृति से प्राप्त होती है। जोकि बड़ी–बड़ी मशीनों से जमीन की खुदाई कर प्राप्त किया जाता है, लेकिन ऐसा भी नही है कि पेट्रोल और डीजल सीधे जमीन से खोदकर निकाल लिया जाता है, ऐसे में ये अपने अशुद्ध रूप में होता है और साथ ही काफ़ी तरल पदार्थों का मिश्रण होता है।
Petrol ko hindi mein kya kahate hain.
Petrol in hindi :– पेट्रोल को हिंदी में “शिलातेल” या “ध्रुव स्वर्ण” कहते हैं।
Diesel ko hindi mein kya kahate hain क्या आपको पता है?
डीजल को हिंदी में “शिला तेल, ध्रुव स्वर्ण” और संपीडन-ज्वलनशील इंधन’ कहते है। डीजल एक प्रकार का भारी खनिज तेल है जो की ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाने वाला पेट्रोलियम पदार्थ है । इस ईंधन का उपयोग वाहनों इत्यादि में किया जाता है।
जिसे पेट्रोलियम से पेट्रोल पृथक्करण (मिश्रण में से एक पदार्थ को दूसरे पदार्थ से पृथक् करना पृथक्करण कहलाता है।) की विधि द्वारा अलग कर लिया जाता है। खुदाई करके जो हमे ईंधन प्राप्त होता है, उसे पेट्रोलियम कहा जाता है।
आम तौर पर पेट्रोलियम के कुएं होते है जिसमे से कच्चा तेल यानी क्रूड ऑयल निकाला जाता है। तो अब आपके मन में सवाल ये आ रहा होगा की यह पेट्रोलियम जमीन के अन्दर बनता कैसे है?
Petroleum kaise banta hai. पेट्रोल जमीन के अंदर बनता केसे है?
तो चलिए जान लेते है की पेट्रोलियम जमीन के अंदर बनता केसे है, यह एक बहुत लंबी स्टोरी है आपको बता दे की हजारों लाखों साल पहले पृथ्वी के अंदर विनाशकारी आपदाएं आई थी जिसमे पेड़ पौधे बड़े बड़े जीव जंतु पृथ्वी पर आए विनाश के कारण उथल पुथल में अंदर दब गए पृथ्वी के ज्यादा दबाव और गर्मी के कारण यही मृत पौधे और जानवर सड़ के पेट्रोलियम के रूप में बदल गए ।
पेट्रोल को जमीन से निकालते कैसे है?
इसके बाद मानव ने जमीन और समुन्द्र के अन्दर पेट्रोलियम के ऐसे भंडार का पता लगाकर उसको निकालने की प्रक्रिया चालू कर दी। “पेट्रोलियम” एक लेटिन भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है चट्टानों से निकलने वाला कच्चा तेल।
दोस्तो जमीन के अंदर से जो क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) निकाला जाता है उसमें पेट्रोल , नेपथ, केरोसिन, डीज़ल , मोम और पिच जैसी प्रदार्थ मिश्रित होती है। इसके बाद इस कच्चे तेल यानी कि क्रूड ऑयल को साफ करने के लिए रिफाइनरी फैक्ट्री में लाया जाता है।
कच्चा तेल क्रूड ऑयल जमीन और समुद्र दोनों जगह पाया जाता है और समुद्र से कच्चा तेल निकालने के समुद्र के उपर एक Floating Refinery का सेटअप लगाया जाता है। और जमीन के अंदर जो तेल होता है उसे निकालने के लिए कुएं बनाए जाते हैं। लेकिन कच्चे तेल को ढूंढना इतना आसान नहीं है। कई बार तो इसमें अरबो रुपए ख़र्च हो जाते है फिर भी कच्चे तेल का भंडार नहीं मिलता।
Petrol kaise Banta hai/ Petrol in hindi meaning
जब रिफाईनरी को किसी जगह कच्चे तेल का भंडार मिल जाता है तब उस तैरती हुई रिफाईनरी को आस – पास की समुद्री चट्टानों से मजबूती से बांध दिया जाता है । ताकि वह पानी से ईधर से उधर न हिले। इसके बाद समुद्र के अंदर खुदाई की जाती है,
यह बिल्कुल ऐसा ही तरीका है जैसे आप अपने घरों में बोरिंग करवाते हैं लेकिन इसकी बोरिंग की खुदाई की अपेक्षा कच्चे तेल की खुदाई की गहराई हजारों फीट तक होती है इसकी खुदाई तब तक की जाती है जब तक कच्चा तेल नहीं मिल जाता जैसे ही कच्चे तेल का भंडार मिल जाता है
उसके बाद पाईप और पम्प की मदद से उसे उस तैरती हुई रफाईनरी तक पहुंचा दिया है। जमीन पर भी जब कच्चा तेल का भंडार मिल जाता है तो उसे रिफाइनरी में ले जाया जाता है।
आगे के प्रोसेस में कच्चे तेल को बड़े बड़े बेलनाकार तेल टैंक में डाला जाता है तत्पश्चात Distillation Crude Oil प्रोसेस शुरू हो जाता है। ये प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पेट्रोल, डीजल, मोम, केरोसिन, जैसे पदार्थ बाहर निकल के आते है। इसमें भी हर प्रदार्थ का Boiling point होता है जैसे की पानी का बॉलिंग प्वाइंट 100 डिग्री सेल्सियस होता है।
ठीक इसी तरह क्रूड ऑयल का boiling point निर्धारित होता है, कच्चे तेल को अलग अलग तापमान पर उबाला जाता है क्योंकि कच्चे तेल में पेट्रोल, केरोसिन, डीजल, और अन्य ईंधन मिश्रित होता है। कच्चे तेल को उबालने पर वो वेपोराइज होने लगता है यानी भाप बनने लगता है, तब अलग अलग प्रदार्थ को हासिल किया जाता है।
जैसे की कच्चे तेल को 260 डिग्री सेल्सियस तापमान पर उबाला जाता है तब उस से डीजल प्राप्त किया जा सकता है उसी तरह 180 डिग्री पर मिट्टी का तेल और 110 डिग्री सेल्सियस में पेट्रोल प्राप्त होता है। इस प्रकार से कच्चे तेल के Distillation से हमे और कई प्रदार्थ प्राप्त होते है जैसे मोम, पैराफिन, वैक्स, ग्लिसरीन, डंबर, आदि।
पेट्रोल निकालने के बाद इसकी टेस्टिंग की जाती है उसके बाद इसे ट्रांसपोर्ट किया जाता है पेट्रोल का लेवल चेक किया जाता है कि इसमें कितने ऑक्टयान का पेट्रोल है अच्छे से टेस्टिंग के बाद फिर इसे पेट्रोल पंप पर भेजा जाता है सप्लाई के लिए।
हालांकि कच्चा तेल समुद्र और जमीन दोनों पर ही मिल जाता है, लेकिन ऐसा भी नहीं है दुनिया में हर जगह कच्चा तेल मिले दुनिया में कुछ ही जगह जहां पर कच्चा तेल मिलता है, अमेरिका और रूस में भी कच्चे तेल का उत्पादन होता है। सबसे ज्यादा कच्चे तेल का उत्पादन अरब देशों में होता है।
पेट्रोल डीजल ऐसे पदार्थ है जिसको दोबारा रीसायकल नहीं किया जा सकता यानी कि यह सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाली चीज है पेट्रोल डीजल धरती पर अनलिमिटेड नहीं है यानी धरती पर एक न एक दिन खत्म होने और यही कारण है कि अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण हो रहा है आने वाले टाइम में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां को इलेक्ट्रिक गाड़ियां खत्म कर देगी पेट्रोल और डीजल लिमिटेड होने के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों से हमारा काम चलता रहे और हम सिर्फ पेट्रोल और डीजल पर निर्भर ना रहे।
Q.1 Diesel ko hindi mein kya kahate hain?
Ans.-डीजल को हिंदी में “शिला तेल, ध्रुव स्वर्ण” और संपीडन-ज्वलनशील इंधन’ कहते है।
Q.2 Petrol ko hindi mein kya kahate hain/petrol in hindi?
Ans.- पेट्रोल को हिंदी में “शिलातेल” या “ध्रुव स्वर्ण” कहते हैं।
Q.3 पेट्रोलियम का कौन सा उत्पाद सड़क निर्माण हेतु उपयोग में लाया जाता है?
Ans.- पेट्रोलियम से निकलने वाला प्रदार्थ डांबर को सड़क बनाने के उपयोग में लिया जाता है।
Q.4 भारत में सबसे ज्यादा पेट्रोलियम कहां पाया जाता है?
Ans.- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश का सबसे बड़ा पेट्रोलियम उत्पादक राज्य पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान रहा है । गुजरात इस मामले में दूसरे नम्बर पर है जबकि तीसरा स्थान असम का है ।
यह भी पढ़े
Machhar Ke Kitne Dant Hote Hain
दोस्तो “Petrol ko hindi mein kya kahate hain” पेट्रोल कैसे बनता है? पर आधारित यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा व कुछ नया सीखने को मिला होगा। यदि आपके petrol in hindi से सम्बन्धित मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं। साथ ही की यह पोस्ट आप आपके उन दोस्तों को ज़रूर शेयर करें जिन्हें Petrol kaise banta hai in hindi के बारे में जानना हैं। अन्य जानकारी प्राप्ति के लिए आप हमारी वेबसाइट ezeestuff को जरूर फॉलो करे|
3 thoughts on “Petrol Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain पेट्रोल कैसे बनता है?”