Pre Wedding Meaning In Hindi- दोस्तों आसान भाषा में pre wedding समझे तो शादी से पहले होने वाला वीडियो या फोटो सेशन जोकि शादी से कुछ दिन पहले या कुछ हफ्ते पहले में किया जाता हैं।
दोस्तों कौन कहता है की फोटोशूट सिर्फ मॉडल ही करवाते है, अगर pre wedding के ट्रेंड की बात की जाये तो आजकल भारत में काफी वायरल में हर कोई कपल अपना शादी से पहले प्री वेडिंग वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करवाना चाहता है।
Pre Wedding Meaning In Hindi में क्या होता है ?
Pre wedding meaning in hindi- शादी से पहले होने वाला फोटोशूट या वीडियोग्राफी।
दोस्तों आपको बता दे ये pre wedding ट्रेंड सोशल मीडिया से प्रभावित होकर ट्रेंड में आया है, बात की जाए कुछ समय पहले की तो आप पहले भी यह pre वेडिंग कर सकते थे परन्तु शायद तब इसे प्रदर्शित करने का प्लैटफॉर्म नहीं मिल पाया। अब सोशल मीडिया के ट्रेंड के चलते अब pre wedding भी ट्रेंड में हैं।
what is pre wedding in hindi
प्री वेडिंग फोटोग्राफी जब शादी होने से कुछ हफ्ते या दिन शेष रहने के दौरान की जाती है, भारतीय रिवाजो के अनुसार सगाई engagement होने और शादी से पहले कपल pre wedding करवाते है, इसकी मदद से कपल अपनी यादों को संजोकर रखते हैं। इस वक्त में होने वाली वीडियो सेशन को प्री वेडिंग कहा जाता है।
Read more
निष्कर्ष
दोस्तों आपको Pre wedding meaning in hindi की यह पोस्ट कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताये साथ ही आपको pre wedding क्या होता है ये भी जानने को मिला अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो पूछ सकते है.