Sita Ram AI Images Maker Step By Step

Sita ram AI images maker– नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको हम प्रभु श्री राम और सीता मैया की बिंग AI से इमेज कैसे बनाते है, और साथ ही उसमे अपना चेहरा कैसे लगाए वो भी बताएँगे स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझायेंगे अगर आपको इमेज बनाने में समस्या आती है तो कमेंट करके जरुर बताये, हम आपकी समस्या है हल जरूर करेंगे।

 

Sita ram ai images kese banaye

दोस्तों राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से आजकल प्रभु श्रीराम और सीता मैया की AI से बनायीं गयी फोटो बहुत ही ट्रेंड में है, इस पोस्ट में हम यही बताने जा रहे की आप कैसे अपने मोबाइल से Sita ram ai images जनरेटर कर सकते है, या कैसे बना सकते है स्टेप बाय स्टेप

दोस्तों सबसे पहले टूल्स की बात की जाये जिससे आप इमेज बनाएंगे उसका नाम बिंग इमेज क्रिएटर है इस टूल का वेबसाइट और ऐप भी है फर्स्ट काम आपको इस टूल पर अपना अकाउंट create कर लेना है, या फिर प्ले स्टोर से बिंग app डाउनलोड करके Bing App में जाकर आपको सबसे पहले image generator पर जाना है।

Image generator ऑप्शन पर आने के बाद जब आप इसके prompt सेक्शन में पहुंच जाओगे तो आपको prompt डालना है जिससे आप इमेज जेनरेट कर सकते हो prompt क्या होता है तो आपको बता दे की AI को टेक्स्ट के रूप में एक छोटा सा निर्देश देने पर वह आपका कार्य पूरा कर देता है, इस छोटे टेक्स्ट निर्देश को prompt कहते है।

Note- यदि आप “Ram sita ai images” बनाना चाहते है तो आपको Bing AI टूल पर कुछ प्रॉम्प्ट्स (prompts) की जरुरत पड़ेगी।

 

Sita ram ai images prompts

#1 Generate a 3D illustration of a 24-year-old Indian couple in traditional attire, standing in front of temple at sun set time she wears a orange saree men wears Orange kurtha.

#2 Generate a 3D illustration of a 24-year-old Indian couple in traditional attire, standing in front of the forest she wears a orange saree. Them resembling ram and sita.

#3 Create a 3D digital painting of Lord Sri Rama and Goddess Sita wearing royal indian clothes and jewellery. Lord Rama is wearing an orange dhoti, golden crown and carrying a bow. Maa Sita is dressed in a green lehenga with gold ornaments and vermilion in her hair. Behind them is a backdrop of trees, temples, and a girl in a t-shirt with “Mahima” written on it, worshiping the paduka of Lord Rama and Maa Sita. The lighting is soft and the mood is devotional.

#4 Create a 3D illustration of sri rama and goddess maa sita wearing royal indian clothes and jewellery a devotional picture, with trees and temples as background accompaniment. “a girl doing sri ram and maa sita puja.

 

Sita ram ai images editing prompts step by step

Bing App में जाकर आपको सबसे पहले image generator पर जाना है।

 

 


Sita ram ai image

 

Note-Prompts को पेस्ट करने के बाद सबमिट करे और कुछ देर इंतज़ार करे थोड़ी देर बाद इमेज बन कर रेडी हो जाएगी अब उसको डाउनलोड कर सकते हो Bing AI image चार इमेज को generate करके देगा

sita-ram-ai-images

 

  • सब “Sita ram AI images” को रिव्यु करो जो आपको अच्छी लगी हो वो सेलेक्ट करे।
  • सेलेक्ट करने के बाद उसे और कस्टमाइज कर सकते है जैसे की “कपड़ों का कलर चेंज करो’ चेहरे पर ज़ूम करो’ ऐसे लिख कर इमेज और बेहतर बना सकते है।
  • जब आपको इमेज सही लग जाये तब उसे हाई रेसोलुशन में डाउनलोड कर सकते है।

 

Read more..

Bing Image Creator Whatsapp

 

इस Post में हमने Sita ram AI images, Bing AI se Generate kaise kare के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको बताई है, और साथ ही Sita ram AI images 3d image केसे बनाए उसके बारे में भी बताया है। हम आशा करते है आपको ये लेख Sita Ram AI Images Maker Step By Step अच्छा लगा होगा। और भी अन्य जानकारी के लिए Ezeestuff.in को जरूर फॉलो करे।

1 thought on “Sita Ram AI Images Maker Step By Step”

  1. दोस्तों सबसे पहले टूल्स की बात की जाये जिससे आप इमेज बनाएंगे उसका नाम बिंग इमेज क्रिएटर है इस टूल का वेबसाइट और ऐप भी है फर्स्ट काम आपको इस टूल पर अपना अकाउंट create कर लेना है, या फिर प्ले स्टोर से बिंग app डाउनलोड करके Bing App में जाकर आपको सबसे पहले image generator पर जाना है।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment