Tense Hindi Mein Type Charts And Tricks आसानी से जाने ओर समझे

Tense hindi mein – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम टेंस के ऊपर बात करने वाले जिसमे आपको टेंस को पूरा हिंदी में समझाया है और साथ ही टेंस के टाइप कितने होते हैं , टेंस याद करने की ट्रिक्स, Tense chart के बारे में भी बताया है, टेंस हिंदी में समझने के लिए आपको यह पोस्ट पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है tense hindi mein के ऊपर तो हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये |

 

Tense Hindi Mein- Type, Charts, And Tricks

 

क्या आप जानना चाहते हैं कि tense का सही use केसे करें, tense kya hota hain, ओर Tense कितने types के होते है, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट मे आसानी से मिलने वाले है |

Friends अगर आप अपनी English को अच्छी तरह से सीखना चाहते हैं, उसे अच्छे से develop करना चाहते हैं तो आपका tense chart का knowledge होना आवश्यक है, English को better तभी कहा जा सकता है जब आपके tense का use अच्छे से आता हो।

इस पोस्ट में आपको यही बताएँगे की English me improvement लाने के लिए आप Tense का Use Kaise कर सकते है, साथ में याद कैसे करे आसानी से, स्टेप बाय स्टेप समझाया हैं पोस्ट को पूरा पढ़े तभी समझ में आएगा चलिए जानते है-

Tense kaise sikhe in hindi को स्टेप बाय स्टेप केसे सिखे

 

Tense क्या होता है, What is this tenses :- जब आप किसी वाक्य को पढ़ते हैं, तो आपका उसमे present ,past ,future इन तीनो समय मे से किसी एक समय का बोध होता है, इसी समय बोध को tense कहते हैं, (Time +sense +tense).

 

Tense kaise pahchane, Tense types :-

Tense मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता हैं:–

 

  •     Present tense,(वर्तमान काल)।
  •     Past tense(भूतकाल)।
  •     Future tense (भविष्य काल)।

 

Tense kitne hote hain.

How many tenses are there अंग्रेजी व्याकरण में काल (Tense) 12 प्रकार के होते हैं।

1. साधारण वर्तमान (Simple present)

2. वर्तमान निरंतर (Present Continuous)

3. वर्तमान पूर्ण (Present Perfect)

4. वर्तमान पूर्ण निरंतर (Present Perfect Continuous)

5. सरल अतीत (Simple Past)

6. निरंतर भूतकाल (Past Continuous)

7. पूर्ण भूतकाल (Past Perfect)

8. पूर्ण भूतकाल निरंतर (Past Perfect Continuous)

9. सरल भविष्य (Simple Future)

10.भविष्य निरंतर (Future Continuous)

11. भविष्य पूर्ण (Future Perfect)

12.भविष्य पूर्ण निरंतर (Future Perfect Continuous)

Note– किसी कार्य की स्थिति को बताने के लिए टेंस ( काल ) के आधार पर टेंस तीन प्रकार के होते हैं जैसे-Present tense, Past tense, Future tense, लेकिन टेंस के पहलु अलग अलग हो सकते हैं|

याद रखे :– Tense yaad karne ki trick

 

  1. Present tense hindi mein :- जहा पर ह से वाक्य खत्म हो तथा हमे कोई भी मात्रा हो तो समझ जाना की Present tense की बात हो रही है।
  2. Past tense hindi mein :- जहा पर वाक्य थ पर खत्म होता है उसमे भी थ मे कोई भी मात्रा हो तो समझ जाना चाहिए कि past tense की बात हो रही है।
  3. Future tense hindi mein :- जहा पर वाक्य गा आ रहा हो वह भी कोई भी मात्रा हो आपको समझना है कि future tense की बात हो रही है। ये तीनो ट्रिक मेने आपको समझने के लिए ओर याद रखने के लिए बताए हैं।

 

 

#1 Present tense in hindi.

 

अब हम present tense के बारे मे पड़ेंगे, इसमें (present यानी वर्तमान मे हो रहे समय को बताया जाता है जिसमे जो कार्य अभी हो रहा है , हम उसे कर रहे हैं उसे बताया जाता है |

Present tense in hindi examples

 

  •    Sonam is very happy.
  •    He speaks English.
  •    He plays cricket.

 

Present tense types in hindi:-

दोस्तो हम आपको बता दे की वर्तमान काल (Present Tense) चार प्रकार का होता है। जो की निम्न प्रकार से है–

  • Present simple tense ( सामान्य वर्तमान काल )
  • Present continuous tense ( अपूर्ण वर्तमान काल )
  • Present perfect tense ( पूर्ण वर्तमान काल )
  • Present perfect continuous tense ( पूर्ण निरंतर वर्तमान काल )

 

Note- आइए अब हम प्रेजेंट टेंस टाइप इन हिंदी में इस चारो प्रेजेंट टेंस के टाइप को समझ लेते है।

(I) Present simple tense hindi mein :-

 

वर्तमान समय में हो रही घटनाओं का अध्ययन simple present tense में किया जाता है। simple present tense इस tense के वाक्य  में ता है, ती है, ते है , आदि शब्द आते है।

जैसे:                    राम school जाता है

                           Ram goes to school

Rules:-      sub + main verb (s/es)+ obj

Simple present tense structure in hindi :-

इस tense में helping verb के रूप मे do/does का यूज होता है।  Singular के साथ does  तथा plural के साथ do का use होता है helping verb का use तभी होता है जब वाक्य २condition मे होते हैं।, वाक्य मे जब किसी प्रश्न वाचक शब्द का यूज किया गया हो, यदि वाक्य साधारण होता है तो do/does के स्थान पर main verb में s/es लगाते है।

 

Simple present tense structure :-
  • Affirmative -sub+V1+s/es+obj.
  • Nagetive -sub+do/does+not+V1+obj.
  • Introgetive – do/does+sub+V1+obj.
  • Double introgetive – wh+do/does+sub+V1+obj.

Example — Ram eats  a mango

 

(II) Present continuous tense in hindi :-

 

इस tense में रहा है, रही है, रहे हैं आदि आते है

Rule:- इस tense के वाक्य का अनुवाद करना बहुत आसान होता है इस tense में helping verb के रूप मे is/am/are का यूज होता है

ओर main verb में ing use hota है

Example:-Ram is eating a mango राम आम खा रहा है

स्टेक्चर ऑफ present continuous tense:-

  • Affirmative -sub+is/am/are+v+ing+obj.
  • Negetive -sub+is/am/are+not+v+ing+obj.
  • introgetive -is/am/are+sub+v+ing+obj.
  • double introgetive –wh+is/am/are+sub+v+ing+obj.

 

(III) Present perfect tense in hindi :-

 

इस Tense में चुका है, चुकी हैं, चुके हैं आदि शब्द क्रिया के साथ जुड़े होते हैं इस tense में helping verb के रूप में has/have use होता है main verb me v3form का use होता है, Singular sub. के साथ has ओर plural sub के साथ have लगाते हैं।

Example:-he has eaten food वह खाना खा चुका है।

स्टेक्चर ऑफ persent perfect tense:-

  • aff.-sub+has/have+V3+obj.
  • neg-sub+has/have+not+V3+obj.
  • intro.-has/have+sub+V3+obj.
  • D.intr.-wh+has/have+sub+V3+obj.

 

 

(IV) Present perfect continuous tense :-

 

इस tense में किसी कार्य का जारी रहना बताया जाता है यह कार्य  भूतकाल से शुरू होकर वर्तमान तक चलता रहता है जैसे शिमला में लगातार पांच दिनों से बारिश हो रही है साथ ही अभी भी हो रही है इन वाक्य में अंत मे रहा है, रही है, रहे हैं ओर समय भी दिया होता है।

Exa. Himanshu यह किताबे पिछले तीन दिनों से पढ रहा है।

स्टेक्चर ऑफ present perfect continuous tense;-

  • Aff.-sub+has/have been+v+ing+obj+time
  • neg.- sub+has/have+not been+v+ing+obj+time
  • intro.has/have+sub+been+ing+obj+time
  • d.intro.-wh+has/have+sub+been+ing+obj+ time.

 

#2. Past tense in hindi.

 

अब हम past tense in hindi के बारे मे पढ़ेंगे  past tense में जो समय जा चूका है जिसमे कार्य हो चुका है जो कार्य हमने पहले कर लिया था उसे बताया जाता है।

Past tense meaning in hindi:– पास्ट टेंस को हिंदी में भूतकाल कहा जाता है जो भूत और काल से मिलकर बना है।

जैसे     i was playing में खेल रहा था।

            I waiting of my friends में अपने दोस्तो का इंतजार कर रहा था।

दोस्तो हम आपको बता दे की भूतकाल (Past tense) के भी चार प्रकार होते है। जो की निम्न प्रकार से है–

  • Past simple tense.
  • Past continuous tense .
  • Past perfect tense.
  • Past perfect continuous tense.

 

(I) Past simple tense in hindi :-

 

इस tense में कोई भी कार्य अतीत मे किसी समय हुआ हो।

Example – मेने खाना खाया i ate food

 

Rules:-sub+V2+obj

 

स्टेकचर of past simple tense:-

1.aff.-sub+V2+obj

2.neg.-sub+did+not+V1+obj

3. intro.-did+sub+V1+obj

4.d.intro.-wh+did+sub+V1+obj

 

 

(II) Past continuous tense in hindi :-

 

इस tense के वाक्य मे रहा था, रही थी, रहे थे।

Example हम खेल रहे थे we were playing

Isme helping verb के रूप मे was were का यूज होता है।

 

स्टेक्चर ऑफ past continuous tense:-

1.aff.-sub+was/were+V1+ing+obj

2.neg.-sub+was /were +not+V1+ing+obj

3int.-was/were+sub+V1+ing+obj

4.d.int.-wh+was/were+sub+ing+obj.

 

(III) Past perfect tense in hindi :-

इस tense के वाक्य मे चुका था, चुके थे, आ, था, ए थे

Subject के साथ hed का use होता है

Example – राधा सो चुकी है radha has slept

 

स्टेक्चर ऑफ past perfect tense:-

1.aff.-sub+hed+V3+obj

2neg.-sub+hed+not+V3+obj

3.int.-hed+sub+V3+obj

4d.int.-wh+hed+sub+V3+obj.

 

(IV) Past perfect continuous tense in hindi

 

1aff.-sub+hed+been+V1+ing+since/for+time

2.neg.-sub+he’d+not+been+V1+ing+since/for+time

3.int.-hed+sub+been+V1+ing+obj+since/for+time

4.d.int.-wh+he’d+sub+been+V1+ing+obj+since/for+time

 

Example- मे दस मिनट से पढ रही थी i hed been reading a book for 10mint

 

#3. Future tense in hindi.

 

अब हम tense के तीसरे type के बारे में पढ़ेंगे जो है future tense इसमें वाक्य के अंत में गा, गी, ge, आते हैं,

Future tense means आने वाला समय इसमें helping verb के रूप में will,shall use होता है।

दोस्तो हम आपको बता दे की भविष्यकाल (Future tense) के भी चार प्रकार होते है। जो की निम्न प्रकार से है–

  • Future simple tense.
  • Future continuous tense.
  • Future perfect tense.
  • Future perfect continuous tense.

 

 

1. Future simple tense in hindi:-

 

इस tense में वाक्य के अंत मे गा , gi ge, use होता है

Helping verb के रूप में will/shall use होगा

Example मे तुम्हारी मदद करूंगा “i will help you”

 

स्टेक्चर of future simple tense,:-

1.aff.-sub+will+V1+obj

2.neg.-sub+will+not+V1+obj

3.intro.-will+sub+V1+obj

4d.int.-wh+will+sub+v1obj

 

 

2. future continuous tense in hindi:-

 

इस tense के वाक्य के अंत मे रहती होगी, रही होगी रहा होगा, helping verb में will be/shell be use होता है

Examp._मे खा रहा होऊंगा _i will be eating

 

स्टेक्चर of future continuous tense:-

1.aff.-sub+will/shall+be+mv1+ing+obj

2.neg.-sub+will/shall+not+be+mv1+ing+obj

3.intro.-will/shall+sub+be+mv1+ing+obj

4.d.int.-wh+will/shall+sub+be+mv1+ing+ob

 

 

3. Future perfect tense in hindi:-

 

इस tense में वाक्य के अंत मे चुकेगा, चुकेगी, चूकेंगे चुका होगी use होता है।

Helping verb  के रूप में will have/shall have

Use होता है।

Example _में आ गया होता _i will have come

 

स्टेकचर of future perfect tense:-

1.aff.-sub+will/shall +have mv3+obj

2.neg.-sub+will/shall+not+have+mv3+obj

3.int.-will/shall+sub+have +mv3+obj

4.d.int.-wh+will/shall+sub+have+mv3+obj.

4. Future perfect continuous tense:-

इस tense me वाक्य के अंत में ता रहेगा, ती रहेगी, ते होंगे,ए होंगे आदि use होता है helping verb में will have beenshall have been use होता है|

Example-मे दस मिनट के लिए जा रहा होगा _i will have been going for 10 minute

 

स्टेक्चर of future perfect continuous tense:-

1.aff.-sub+will have/shall have+been+mv1+ing+obj+since/for+time

2.neg.-sub+will +not+have+been+mv1+ing+obj+since/for+time

3. Int.-will/shall+sub+have been+mv1+ing+obj+since/for+time

4. Wh+will/shall +sub +have been+mv1+ing+obj +since/for+ time

 

TENSE CHART WITH RULES AND EXAMPLES

दोस्तो हमने आपको ये टेंस चार्ट बताया है जिसमे आपको tense स्ट्रक्चर और रूल के साथ साथ Tense Chart Example भी बताए है।
>Simple Present > Subject + V1+s/es + Object = She plays football.
>Present Continuous > Subject + is/am/are + V1 + ing + Object = She is playing football.
>Present Perfect Subject + has/have + V3 + Object She has played football.
>Present Perfect Continuous > Subject + has/have been + V1 + ing + Object = She has been playing football.
>Simple Past >Subject + V2 + Object = She played football.
>Past Continuous > Subject + was/were + V1 + ing + Object = She was playing football.
>Past Perfect Subject + had + V3 + Object She had played football.
>Past Perfect Continuous Subject + had been + V1 + ing + Object She had been playing football.
>Simple Future Subject + will/shall + V1 + Object She will play football.
>Future Continuous Subject + will/shall be + V1 + ing + Object She will be playing football.
>Future Perfect Subject + will/shall have + V3 + Object She will have played football.
>Future Perfect Continuous Subject + will/shall have been + V1 + ing + Object She will have been playing football.
Tense chart, tense hindi mein, present perfect tense hindi mein,
Tense chart

 

 

Read more..

 

 

दोस्तो, उम्मीद है की Tense hindi mein पर आधारित यह पोस्ट अपको काफी अच्छा लगा होगा ओर आपके लिए हेल्पफुल होगा, आपके इससे नया बहुत कुछ सीखने को मिला होगा यदि आपको tense chart की इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमे comment box के माध्यम से बता सकते हैं साथ ही यह पोस्ट आप उन लोगो तक जरूर पहुंचाए जिन्हे Tense hindi mein के बारे मे जानना हे ओर वो लोग tense hindi mein सीखना चाहते हैं, अन्य जानकारी के  लिए आप हमारी website ezeestuff को जरूर फॉलो करे ताकि नई पोस्ट आप तक पहुंच सके।

 

1 thought on “Tense Hindi Mein Type Charts And Tricks आसानी से जाने ओर समझे”

Leave a Comment