Vice chancellor in hindi- का मतलब कुलपति होता है, जो कि कुल का सम्मान उदाहरण के तौर पर देखे तो परिवार का मुखिया या स्वामी विश्वविद्यालय का प्रधानाचार्य या फिर आश्रम में कुल गुरु होता है |
Vice chancellor in Hindi
कुलपति = (कुल का समास) = परिवार का स्वामी। विश्वविद्यालय का प्रधान, कुलगुरु.
भारत में विश्वविद्यालयों के वैधानिक कुलपति के अर्थ में इस शब्द का प्रयोग अंग्रेज़ी से कुछ अलग है । यहाँ vice chancellor के जैसा विशेषण ‘उप’ प्रायः नहीं लगता है और V.C. को Vice chancellor कुलपति ही कहते हैं। जबकि Governor जो कि सारे राज्य के विश्वविद्यालयों का उसे ‘कुलाधिपति’ (Chancellor) कहते हैं ।
V.C. Hindi Meaning साधारण भाषा में समझे तो घर का मालिक । मुखिया । सरदार ।
किसी विद्या मंदिर विशेषतया कॉलेज या विश्व विद्यालय का वैधानिक प्रधानाचार्य ।
प्राचीन काल में भारत के गुरुकुल आश्रम में प्रधान यानी कि जो गुरु होते थे वह कुलपति कहलाते थे रामायण काल में वशिष्ठ का वृहद आश्रम था,
जहां पर राजा दिलीप तपस्या करने गए थे जहां विद्या मित्र को ब्रह्म तत्व प्राप्त हुआ था इस प्रकार का एक और प्रसिद्ध आश्रम प्रयागराज में भारद्वाज मुनि का था कालिदास ने वशिष्ठ तथा कनव ऋषि को कुलपति की संज्ञा दी है.
Read more
BBA degree full form.
Itep का फुल फॉर्म क्या है
BTC full form in Hindi
तो दोस्तों ( Vice chancellor in hindi ) वॉइस चेंजर यानी कुलपति की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
1 thought on “Vice chancellor in Hindi”