BBA Full Form In Hindi And English

BBA full form- व्यावसायिक प्रबंधन के कई पहलुओं की  समझ प्रदान करने वाला बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ( Bachelor of Business Administration ) एक स्नातक स्तर का कोर्स है। यह तीन या चार वर्षीय कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों जैसे लेखा, वित्त, विपणि, प्रबंधन और संगठन व्यवहार के प्रति छात्रों को एक व्यापक समझ प्रदान करता है।

BBA full form and course details in hindi –

Bachelor of Business Administration कार्यक्रम छात्रों को व्यापार दुनिया या उद्यमिता की ओर बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान किया जाता है। पाठ्यक्रम में अक्सर व्यावसायिक परियोजनाओं, इंटर्नशिप्स, और वाणिज्यिक अनुभव शामिल होता है ताकि छात्रों को व्यापार पर्यावरण के चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके।

BBA full form और BBA degree कोर्स के लिए योग्यता:-

BBA का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” होता है । जिसका हिंदी में मतलब व्यावसायिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन कोर्स होता है। BBA कोर्स की पढ़ाई 12वीं करने के बाद की जाती है।  इस कोर्स को कुल 6 सेमेस्टर में बाटा गया है, इसमें पाठ्यक्रम में बिजनेस मैथेमेटिक, बिजनेस इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्काउंटिंग, बिजनेस ऑर्गनाइजेशन, बिजनेस सिस्टम, हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल है।

BBA कोर्स करने के क्या क्या फायदे है:

यह कोर्स करने वालों के लिए रोजगार के अवसरों कमी नहीं होती है उनके लिए कई सारे रोजगार के क्षेत्र खुल जाते हैं जैसे कि प्राइवेट सेक्टर में ट्रेजरी, अकैडमी इंस्टीट्यूट, बिजनेस, बजट प्लानिंग, वकालत, फॉरेन ट्रेड एडवरटाइजिंग कंपनियों, और होटल मैनेजमेंट, एक्सपोर्ट कंपनीज़, ऐसे कई सारे क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं।

BBA course syllabus को कुल 6 सेमेस्टर में बांटा गया है :-

BBA के कोर्स जिसमें 6 सेमेस्टर में अलग-अलग बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं इन सब्जेक्ट को पढ़ने के बाद और एग्जाम पास करने के बाद ही आपको BBA की डिग्री प्राप्त हो सकती है।

BBA course First semester
Business economics
Business maths 
Fundamentals in computer
Financial accounting
Personality development and communication skills 
Principal of management
BBA course Second semester 
Business organisation
Cost accounting 
Business economics
Personality development and communication skills 
Quantitative technique and operations research in management
Database management system
BBA course Third semester
Organization Behavior
Marketing management 
Indian economy
Personality development and communication skills
BBA course Fourth semester
HR management 
Computer applications 
Business environment
Business laws
Taxation laws
Research marketing 
BBA course Fifth semester
Ethics and values in business
Production management
Financial management
Marketing management
Management info system
BBA course Sixth semester
Evaluation and project planning
International business plans
Environmental science
Policy and strategy in business
Entrepreneur development

BBA course करने से क्या बनते है?

Ans- BBA कोर्स करने वालों के लिए रोजगार के अवसरों की कमी नहीं होती है वे प्राइवेट सेक्टर में ट्रेजरी, बैंकिंग, होटल मैनेजमेंट, बजट प्लानिंग, फॉरेन ट्रेड, एडवरटाइजिंग कंपनियां, जैसे कई क्षेत्रो में कर सकते हैं।

BBA course में कौनसी पढ़ाई होती है?

Ans- BBA कोर्स में मैनेजमेंट से संबंधित विभिन्न विषय पढ़ाए जाते हैं, इस कोर्स में छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप  एंड मैनेजर स्किल्स सिखाई जाती है यह कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट का 3 साल का कोर्स है, BBA full form- बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है।

BBA course की कितनी फीस होती है?

Ans- BBA course की फीस लगभग 2-6 के बीच में हो सकती हैं हालांकि प्राइवेट कॉलेज अपने अनुसार से फीस तय करते हैं जबकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया कुछ अलग प्रकार से हैं सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा देनी होती है उसमें अच्छे अंक लाकर आप एडमिशन ले सकते हैं।

BBA course में कितने विषय होते है?

Ans- BBA course में 5-6 सब्जेक्ट होते है BBA in marketing, BBA in information and technology, BBA in LLB, BBA in banking and finance, BBA in event management, BBA in artificial intelligence, जैसे फील्ड के हिसाब से और कई सारे सब्जेक्ट है।

BBA course में ऐडमिशन केसे होता है?

Ans- BBA course में एडमिशन के लिए आपको 12वीं क्लास की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है, फिर इस 3 वर्ष के स्नातक कोर्स में किसी भी सिलेबस से कोर्स को पूरा कर सकते हैं एडमिशन के लिए आपको 12वीं क्लास में न्यूनतम 50% आवश्यक है लेकिन यहां कॉलेज से कॉलेज में भिन्न हो सकता है।

BBA Full Form In Hindi.

Ans- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

Read more:-

btc full form hindi

इस लेख में हमने BBA full form- bachelor of business administration के बारे में बताया यह ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं और आप मनचाहे क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं, साथ ही साथ आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

4 thoughts on “BBA Full Form In Hindi And English”

Leave a Comment