Where Are You From Meaning In Hindi

हम आपको बता दे की (where are you from meaning in hindi) वेयर आर यू फ्रॉम का हिंदी में मतलब होता है – आप कहा से है, या फिर आप कहा से हो।

आमतौर पर ये सेंटेंस या फिर यू कह लीजिए की ये सवाल इंटरव्यू या आम बोलचाल की भाषा में पूछा जा सकता है। की ( where are you from ) वेयर आर यू फ्रॉम हिंदी में– आप कहा से है। अब आपको where are you from का मतलब पता चल गया होगा

वैसे कभी आपको ये सुन ने को मिला होगा की “where are you from dear” इसका हिंदी में “आप कहा से है प्रिय” ये होता है। तो चलिए जान लेते है की अगर आपको किसने ये ये सवाल कर लिया तो आप इसका उत्तर दे पाएंगे अब हम इसके कुछ उदाहरण देख लेते है जिसे की–

Where are you from meaning in hindi

“Where are you from?” जिसका हिंदी में अनुवाद होता है “आप कहाँ से हैं?”।

How to say where are you from in Hindi (Example)

Example– An old farmer Prem went to the city to buy farming equipment. An interviewer came from a local newspaper and asked him, “Where are you from?”

Prem Answer– I am from Village Bhudan.

आप कहाँ से हैं को हिंदी में कैसे बोलें, या फिर क्या कहे ?

उदाहरण– एक बूढ़ा किसान प्रेम शहर में सामान लेने गया खेती का तब उसे। एक साक्षात्कारकर्ता एक स्थानीय समाचार पत्र से आया और उससे पूछा, “आप कहाँ से हैं?”

प्रेम ने उत्तर दिया – में भूडान गांव से हूं। 

दोस्तो आपने अभी वेयर आर यू फ्रॉम का का रिप्लाई क्या होगा (Where Are You From Ka Reply In Hindi) इसके बारे में समझा जब भी कोई आपसे पूछे या पूछता है कि आप कहां से हैं, (Where Are You From dear) तुरंत जवाब में कि आप कहां से हैं? तो उसका उत्तर आप शहर या गांव का नाम बता सकते हैं, जहा आप रहते है।

कुछ Sentence किसान प्रेम के वार्तालाप के (केवल समझ ने के लिए)

English 1. Where are you from? (Reporter)

Hindi 1. आप कहाँ से हैं?   (रिपोर्टर)

English 2. I’m from India.  (Kishaan)

Hindi 2. मैं भारत से हूं।    (किसान)

English 3. I was born and raised in the india 

Hindi 3. मैं भारत में पैदा हुआ था और वहां बड़ा हुआ।

English 4. My family comes from india.

Hindi 4. मेरा परिवार भारत से है।

English 5. I grew up in a small town in the countryside.

Hindi 5. मैं गांव के शांत माहौल में बढ़ा।

Synonyms of “where are you from meaning in hindi”.

EnglishHindi
Where is your hometown ?आपका गाँव कहाँ है ?
What is your place of origin ?आपका मूल निवास स्थान क्या है ?
Where do you live ?आप कहाँ रहते हैं ?

Where are you from english to hindi Translate

Where Are You From Meaning In Hindi में बताए  FAQs 

प्रश्न Where are you from हिंदी मीनिंग क्या होता है?

where are you from meaning in hindi होता है – आप कहाँ से हो या आप कहाँ से है।

प्रश्न Where are you from का जवाब क्या होगा?

Where are you from के जवाब में आप जहा रहते है वहा अपने शहर या गाँव का नाम बता दीजिए।

प्रश्न Are You From का मतलब क्या होता है?

“Are you from” का मतलब “क्या आप किसी जगह से है” होता है।

Read more

I love you in gujarati meaning

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको वेयर आर यू फ्रॉम इन हिंदी मीनिंग (where are you from meaning in hindi) के बारे में जानकारी दी है। साथ ही where are from ka matlab भी समझा उसके कुछ उदाहरण भी बताए हमने हम आशा करते है आपको वेयर आर यू फ्रॉम हिंदी में अर्थ समझ आ गया होगा। ezeestuff.

4 thoughts on “Where Are You From Meaning In Hindi”

Leave a Comment